इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय इटारसी राष्ट्रीय सेवा योजना की बालक इकाई का सात दिनी विशेष शिविर का शुभारंभ रविवार को ग्राम बीसारोड़ा में जनभागीदारी अध्यक्ष राजकुमार के उपाध्याय, सरपंच बृजेश चौधरी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुकेश बडोले, पूर्व जनपद प्रतिनिधि अरुण चौधरी ने महात्मा गांधी एवं स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्वलित किया।
लक्ष्य गीत छात्र सौरभ धुर्वे, सौरभ कोरी, धर्मराज, जयप्रकाश ने प्रस्तुत किया। आह्वान गीत नौजवान आओ रे नौजवान गाओ रे शुभम सटेले, राकेश यादव एवं कविता अंकित शुक्ला ने प्रस्तुत की। स्वयं सेवकों ने प्रभातफेरी निकाली और परियोजना कार्य में ग्राम पंचायत एवं स्कूल में पौधों के पास क्यारी निर्माण एवं उन्मूलन एवं सफाई का कार्य किया। दोपहर में सामाजिक जागरुकता एवं संरक्षण विषय पर बौद्धिक चर्चा हुई। स्वयंसेवकों ने ग्रामीण जन एवं जनभागीदारी अध्यक्ष श्री उपाध्याय, सरपंच चौधरी, डॉ बडोले, डॉ. सुरेश गुप्ता, समाजसेवी तारा बाई पटेल के साथ चर्चा की। जनभागीदारी अध्यक्ष ने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों में सामाजिक दायित्व चेतना के साथ उनका पूर्ण विकास इकाई के माध्यम से हो। प्राध्यापक डॉ बस्सा, सत्यनारायण, ताज कुरैशी, ओएस यादव, परमानंद चौधरी, स्वयंसेवक पंकज कोरी का विशेष योगदान रहा।