हत्या का आरोपी गिरफ्तार

इटारसी। पथरोटा पुलिस ने गत 30 अप्रैल को तीखड़ स्थित एक खेत में हुई हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी रामसिंह पिता सुरदे उइके जाति गोंड उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम सेल्दा थाना बीजादेही जिला बैतूल, जो वर्तमान में श्याम सिंह यादव के खेत जमानी में रहता था। उसे पुलिस ने ग्राम भौंरा, थाना शाहपुर, जिला बैतूल से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कोर्ट से एक दिन का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की।
बता दें कि आरोपी राम सिंह, वीरेंद्र पटेल निवासी तीखड़ के खेत में करीब एक साल से खेत की रखवाली का काम कर रहा था। वह खेत में बनी टापरी में ही रह रहा था। समीप के ही खेत में गुल्लू रज्जड़ भी साहू नाकेदार निवासी जमानी के खेत में रखवाली करता था। 30 अप्रैल को गुल्लू ने आरोपी रामसिंह के मालिक के खेत की नरवाई में आग लगा दी थी जिससे आरोपी रामसिंह की टापरी में भी आग लग गयी थी। टापरी में आग लगने के कारण गुस्से में आरोपी रामसिंह ने गुल्लू रज्जड़ की हंसिये से और कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया था। आरोपी की गिरफ्तारी में पथरोटा थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर, एएसआई शिव प्रसाद तिवारी, एएसआई सुरेंद्र मालवीय, प्रधान आरक्षक कमलेश कबड़े, आरक्षक टिल्लू उइके, आरक्षक विजय सातनकर, सैनिक अमित तिवारी, डायल 100 चालक रितेश चौधरी की विशेष भूमिका रही।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!