
हनुमान चालीसा (Hanuman chalisa)का 11 बार पाठ किया
इटारसी। अयोध्या में भगवान श्रीराम (Shriram) का मंदिर निर्माण पर देशभर में जश्न का माहौल है। कई संगठन, नेता, आमजन धार्मिक कार्यक्रम कर रहे हैं तो देश दीवाली(Diwali) मना रहा है।
ऐसे ही विप्र फाउंडेशन (vipra foundation)ने भी यहां शीतला माता मंदिर (Sheetla Mata Mandir)में हनुमान चालीसा (Hanuman chalisa) का पाठ किया। विप्र फाउंडेशन के प्रदेश सह सचिव पंडित आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने शीतला माता मंदिर इटारसी में हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ किया एवं द्वीप प्रज्वलित किए।
CATEGORIES Narmadanchal