हबीबगंज से चेन्नई के मध्य एक विशेष गाड़ी
इटारसी। यात्रियों की बढ़ती भीड़ में कमी लाने के उद्देश्य से रेलवे ने हबीबगंज से चेन्नई के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन हबीबगंज-चेन्नई के मध्य एक ट्रिप चलेगी। ट्रेन 01654 हबीबगंज-चेन्नई स्पेशल एक्सप्रेस 12 नवंबर को हबीबगंज स्टेशन से 10:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10:10 बजे चेन्नई सेन्ट्रल स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन दोपहर 12 बजे इटारसी, 2:13 आमला, 4:45 बजे नागपुर, रात 2:35 बजे विजयवाड़ा और सुबह 10:10 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी।
इस स्पेशल गाड़ी में 4 शयनयान श्रेणी, 8 सामान्य श्रेणी एवं 3 एसएलआर सहित कुल 15 सवारी डिब्बे रहेंगे। इटारसी, आमला, नागपुर, सेवाग्राम, चन्द्रपुर, बल्हारशाह, सिरपुरकागजनगर, रामागुंडम, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, ओंगोल, नेल्लूर, गूडूर एवं सुल्लुरुपेटा स्टेशनों पर रुकेगी।