
हमारा घर, हमारा विद्यालय योजना का शुभारंभ
इटारसी। ग्राम पर्रादेह में शासकीय प्राथमिक शाला के अंतर्गत हमारा घर, हमारा विद्यालय योजना का शुभारंभ आज सरपंच के घर हुआ। सरपंच केएल वर्मा ने घंटा बजाकर अभियान का शुभारंभ किया।
वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण शासन के निर्देशों के पालन अनुसार घर-घर पढ़ाई अभियान में सोशल डिस्टेंसिंग(Social Distancing) का पालन किया। सरपंच कन्हैयालाल वर्मा ने स्वयं के घर पर घंटी बजाकर शुभारंभ किया जिसमें स्कूल के प्रधानाध्यापक केएस व्यास एवं समस्त शिक्षक उपस्थिति रहे। योजना अंतर्गत ग्राम में घर-घर पढ़ाई कराई जाएगी जिसमे ंमोहल्ले के 8 से 10 बच्चों क़ा समूह बनाकर पढ़ाई का शुभारंभ हुआ।
CATEGORIES Narmadapuram News