हाई स्कूल का रिजल्ट 85.7 फीसदी
इटारसी। शासकीय हाई स्कूल ग्राम तारारोड़ा में दसवी कक्षा का परीक्षा परिणाम 85.7 प्रतिशत रहा। यहां 28 में से 24 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की। 15 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 8 द्वितीय श्रेणी तथा एक तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ।
स्कूल के अभिषेक पटेल ने 93.2 प्रतिशत प्राप्त किये। उनका गणित में 98 और विज्ञान में 97 प्रतिशत परिणाम रहा। अभय पटेल 93 प्रतिशत से उत्तीण हुए। उनको विज्ञान में 95 और गणित में 99 प्रतिशत अंक मिले। इसी तरह से अनुराग सोनिया 89 प्रतिशत, सोमिया पटेल 87.2, मोहनी चौधरी को 86 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।
संस्था के प्राचार्य संजय कुमार दुबे के साथ अध्यापक मुकेश चौधरी, देवेन्द्र चौरे, मुन्नालाल कुमरे, जयहिन्द पाल रेखा अहिरवार, ज्योत्स्ना जार्ज ने समस्त उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। ग्राम के गणमान्यजन शंभूदयाल पटेल, गोविन्द चौधरी, कालीचरण पटेल ने कहा कि प्राचार्य संजय दुबे के मार्गदर्शन में यह उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त हुआ है, इसमें स्कूल स्टाफ का भी योगदान है।