हिन्दी में काम करने वालों का सम्मान होगा
इटारसी।
शुक्रवार को दोपहर रेल जंक्शन पर स्थित स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई। बैठक में राजभाषा हिन्दी को बढ़ाने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने का आह्वान किया गया।
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर स्थित स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन सचिव और स्टेशन अधीक्षक एसके जैन और वरिष्ठ अभियंता केसी गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राजभाषा हिन्दी में कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी को सम्मानित किया जाए। बैठक का संचालन राजभाषा विभाग की अधिकारी श्रीमती दमयंती सैनी ने लिया। बैठक में रेल अधिकारी बीएल मीना डीसीआई, निरीक्षक बीवी सिंह, पवन जोशी, आशीष मिश्रा, आरके रैकवार, किशोरीलाल रणसूरमा, पूर्णिमा, विपिन डोंगरे, संजय, विवेक काम्बले, गिरीश पांडेय, उमाचरण, लक्ष्मीकांत, लक्ष्मीकांत, महेन्द्र सिंह मीना, अतुल आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान स्टेशन प्रबंधक एसके जैन ने बैठक के मुख्य बिन्दुओं की जानकारी दी। राजभाषा अधिकारी दमयंती सैनी से कहर कि हर तीन माह में यह बैठक होती है।