हिन्दु जागरण मंच ने दिया ज्ञापन
इटारसी। हिन्दू जागरण मंच ने आज संगठन के नगर अध्यक्ष प्रमोद पुरविया के नेतृत्व में तहसीलदार ऋषि मौर्य को एक ज्ञापन देकर दिल्ली में एक बच्ची से रेप की घटना पर रोष जताते हुए दोषियों को फांसी की मांग की है। संगठन के सदस्यों ने कहा कि दिल्ली के गाजियाबाद में इलाके में एक धर्म विशेष के धर्मगुरु द्वारा एक बच्ची से रेप किया गया। ऐसी घटनाओं से बच्चियों और पालकों में भय व्याप्त है। इस अवसर पर युवा वाहिनी अध्यक्ष सृजनराज चौरसिया, महामंत्री ज्ञानेश ताम्रकार, शुभम राजपाल, पवन जैन, आकाश अमरोही आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।