हृदय, नाक, कान एवं गला रोग शिविर 3 को
इटारसी। रोटरी क्लब इटारसी द्वारा 3 जून को जेके सुपर स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल एवं एलएन मेडिकल कॉलेज भोपाल के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन राठी हॉस्पिटल इटारसी में किया जायेगा। शिविर की व्यापक तैयारियां की जा रही हंै।
शिविर प्रभारी एवं रोटरी क्लब के सचिव रामनाथ चौरे ने बताया कि शिविर में नाक, कान एवं गला रोग के स्पेशलिस्ट डॉ. उदित नारंग एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अवधेश नारायण खरे मरीजों का नि:शुल्क उपचार करेंगे। रोटरी क्लब द्वारा मरीजों की ईसीजी एवं शुगर व बीपी की जांच के साथ ही दवाईयां नि:शुल्क दी जायेंगी। रोटेरियन रामनाथ चौरे ने नाक, कान, गला एवं हार्ट के मरीजों से अपील की है कि पूर्व से अगर उनका इलाज चल रहा है तो उसका पर्चा साथ में लायें। इन गंभीर बीमारियों के मरीज अगर बीपीएल श्रेणी में आते हैं तो दवाओं के साथ ही जरूरत पडऩे पर उनके ऑपरेशन भी रोटरी क्लब द्वारा नि:शुल्क कराये जाएंगे, इस हेतु उन्हें अपना बीपीएल कार्ड या मजदूरी कार्ड साथ में लाना होगा। क्लब के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल ने संबंधित बीमारियों के सभी मरीजों से शिविर का लाभ लेने की अपील की है।