सिवनी मालवा। बैंक ऑफ महाराष्ट्र सिवनी मालवा द्वारा होली उत्सव के साथ हिन्दू संस्कृति अनुसार नारियल और मिश्री ग्राहकों को सम्मान स्वरूप भेंट किये।
चूंकि नारियल और मिश्री शुभ, समृद्धि एवं सम्मान का प्रतीक है, सिवनी मालवा क्षेत्र से आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों को बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शाखा प्रबंधक द्वारा नारियल और मिश्री से आत्मीय भेंट कर रंगोत्सव के पावन पर्व होली की शुभकामनाएं दे रहे।
इस अवसर श्री पवन शर्मा पर्यावरण प्रेमी, बेनीराम लोवंशी सरपंच बघवाड़ा, प्रेमशंकर बनेटिया समाज सेवी सिवनी क्षेत्र, अनंत गौर अधिवक्ता, राधेश्याम मालवीय खपरिया अन्य उपस्थित हुए।