होशंगाबाद जिले में हो चुका मानसून का प्रवेश

Rohit Nage

Updated on:

Dr RB Agrawal

इटारसी। दक्षिण-पश्चिम मानसून प्रदेश के इंदौर, होशंगाबाद एवं जबलपुर संभाग के कुछ हिस्सों में आ चुका है जिसकी उत्तरी सीमा सूरत, नादूरबार, बैतूल, सिवनी पेंड्रारोड, अंबिकापुर, गया होकर पटना से होकर गुजर रही है। मानसून की दस्तक के साथ ही प्रदेश के अनेक जिलों के साथ होशंगाबाद में भी तापमान में गिरावट आयी है।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटे में होशंगाबाद संभाग के अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है। इसी तरह से होशंगाबाद संभाग के बैतूल और हरदा जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना भी जतायी गयी है। कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली चमकने या गिरने की घटना के साथ अल्पकालिक तेज हवा चलने का भी अनुमान है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!