अंडर-14 फुटबाल टीम की चयन प्रक्रिया हुई

इटारसी। न्यूयार्ड रेलवे फुटबॉल मैदान पर ब्लॉक स्तरीय जिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में अंडर-14 फुटबॉल के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पचमढ़ी, होशंगाबाद, पिपरिया, सोहागपुर, इटारसी के स्कूलों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
अंडर-14 फुटबाल प्रतियोगिता के लिए रेलवे मैदान नयायार्ड के खेल मैदान पर हुई चयन प्रक्रिया सुबह 11 बजे प्रारंभ हुई। इस दौरान जिले के विभिन्न शहरों के खिलाडिय़ों के बीच मैच कराये गये। प्रक्रिया का समापन दोपहर 2:30 पर सीनियर डीईई टीआरएस वांछित खरे, राजू यादव, संतोष शुक्ला, हरिशंकर साहू, सुदीप चक्रवर्ती, जीनियस प्लेनेट स्कूल के संचालक जाफर सिद्धीकी, कृष्णा, रवि हरदुआ, पवन उसरेटे, संतोष कुमार, दीपू पुरोहित एवं अन्य स्कूलों के क्रीड़ा शिक्षकों की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान 20 खिलाडिय़ों की सूची बनाकर चयन किया। सीनियर डीईई वांछित खरे ने मैदान की बाउंड्री वॉल, रख-रखाव एवं मैदान पर खिलाडिय़ों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया। समापन अवसर पर अंडर 14 नेशनल मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करके आए खिलाड़ी अक्षत तिवारी का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। संचालन प्रीतम तिवारी ने किया। रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब के सदस्य रामकृष्ण रामकूचे, धनपाल चौरे, सुदीप चक्रवर्ती, देवेंद्र खाड़े, ऑलविन नाइक, दुर्गेश लाला, बलराम सोनिया, नरेश पाठक एवं अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!