इटारसी। अंतर जिला बॉलीवॉल प्रतियोगिता शासकीय एमजीएम पीजी कालेज में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में जिले की पांच टीमों ने भाग लिया। जिसमें एमजीएम कालेज इटारसी कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा, शासकीय महाविद्यालय, सुखतवा, शासकीय पीजी कालेज पिपरिया, एनएमवी होशंगाबाद ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभांरभ जनभागीदारी अध्यक्ष पंकज चौरे, प्राचार्य डॉ. पीके पगारे, खेल अधिकारी श्रीमती नैना रघुवंशी ने किया। प्रतियोगिता में पहला मैच पिपरिया एवं होशंगाबाद के बीच हुआ जिसमें होशंगाबाद ने जीत दर्ज की। दूसरा मैच सिवनी मालवा एवं सुखतवा के बीच हुआ जिसमें सिवनीमालवा विजयी रहा। सेमीफायनल मैच इटारसी एवं सिवनीमालवा के बीच हुए इटारसी ने विजय प्राप्त की।
अंतर जिला बॉलीवॉल का फायनल मुकाबला एमजीएम इटारसी एवं एनएमवी होशंगाबाद के बीच हुआ जिसमें एमजीएम इटारसी विजेता बना। इस अवसर पर अतिथियों सहित डॉ. मुकेश बड़ोले ने विजेता एवं टीम के खिलाडी सौरभ मेसकर, अभिषेक पटैल कप्तान, अकित, पीयूष बड़कुर, हर्ष बड़कुर एवं उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को ट्राफी प्रदान की गई।