अंतर्राष्ट्रीय स्वदेशी दिवस पर 9 को निकलेगी रैली

इटारसी। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर के तत्वावधान में हुई साप्ताहिक बैठक में विश्व स्वदेशी दिवस मनाने हेतु रुपरेखा बनाई। बैठक में सभी वर्ग के संगठन पदाधिकारी शामिल हुए। इस वर्ष 9 अगस्त को आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर और आदिवासी सेवा मंडल जिला होशंगाबाद के तत्वावधान में सिवनी मालवा में विश्व के स्वदेशी लोगों का दिन मनाया जाएगा।
विश्व के स्वदेशी लोगों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर भीलट बाबा से सिवनी मालवा तक रैली निकाली जाएगी तथा सिवनी मालवा में सभा भी होगी। कार्यक्रम में लगभग 25000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। आयोजन समिति सभी लोगों के लिये भोजन व्यवस्था भी कर रही हैं। क्षेत्र में 210 गांव में आदिवासी सेवा समिति कार्यरत है। प्रत्येक समितियों को कार्यक्रम सफल बनाने हेतु जवाबदारियां दी गई हंै। कार्यक्रम हेतु समिति ढोल, डीजे घोड़े, गाड़ी आदि बुक कर रही है जिससे सामाजिक लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने और मनोरंजन के साथ इस दिन की महत्वता की जानकारी मिल सके। पिछले वर्ष तिलक सिंदूर समिति के तत्वावधान में पहली बार सिवनी मालवा में यह समारोह मनाया गया था। इस वर्ष समिति के साथ सभी सामाजिक संगठन व सामाजिक लोगों के शामिल होने के कारण कार्यक्रम में 25000 से 30000 लोगों के शामिल होने की संभावना है। रविवार को हुई बैठक में मुख्य रूप से समिति संरक्षक सुरेंद्र कुमार धुर्वे, सिवनी मालवा जनपद अध्यक्ष के पति सुधीर पटेल, भोपाल एम्स के डॉ. सूरज बाली धुर्वे, जांगडा महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पीसी चौधरी, शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश करिया, मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मो. शरीफ राइन, आदिवासी सेवा मंडल के संभागीय अध्यक्ष रेवा राम अहाके, केन्द्रीय परीक्षण संस्थान इटारसी से इंजीनियर एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके पासी के अलावा सभी समिति सदस्य शामिल हुए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!