अंदरूनी नालियों की सफाई कार्य शुरु

अंदरूनी नालियों की सफाई कार्य शुरु

इटारसी। शहर के आसपास से निकलने वाले बड़े नालों और शहर के भीतर निकलने वाले मंझोले नालों की सफाई के बाद अब मानसून की निकटता को देख नगर पालिका ने अंदरूनी नालों की सफाई का कार्य भी तेज कर दिया है। आज सुबह से नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने संपूर्ण लाइन एरिया के साथ ही चावल बाजार क्षेत्र की नालियों का सफाई कार्य किया।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेश दुबे ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी एसके तिवारी के नेतृत्व में सफाई अमला छोटे-बड़े नालों की सफाई में जुटा है। आज सुबह से ही लाइन एरिया के साथ ही चावल बाजार की नालियां साफ की गईं, साथ ही नालियों से निकला मलबा भी उठाया गया ताकि वह वापस न तो नालियों में जाए और ना ही सड़क पर फैले। उन्होंने बताया कि शहर के सभी क्षेत्र में नालियों की सफाई का काम तेज किया जा रहा है, सफाई के लिए कर्मचारियों की टीम लगी है तथा आगामी एक सप्ताह में नालियां की सफाई का कार्य खत्म होने की उम्मीद है। श्री दुबे ने कहा कि बड़े नालों की सफाई का काम 95 फीसदी से अधिक हो चुका है और छोटी नालियों का काम भी तेज गति से चल रहा है, आगामी बारिश के सीजन में शहर को बाढ़ से बचाने के लिए हर संभव कार्य किए जा रहे हैं। बारिश के दौरान भी यदि कहीं निचले क्षेत्र में पानी भरता है तो उसके लिए टीम बनायी जाएगी और सूचना मिलते ही टीम मौके पर जाकर युद्ध स्तर पर काम करके पानी निकासी का इंतजाम करेगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!