इटारसी। केन्द्रीय विद्यालय रीजनल स्पोट्र्स मीट भोपाल में इटारसी की छात्रा अंबिका महालहा का स्केटिंग में नेशनल इवेंट के लिए चयन हुआ है। अंबिका महाला जनपद सदस्य अजय महाला की सुपुत्री हैं। उनका अंडर-14 केटेगरी में नेशनल इवेंट में चयन हुआ है। उनका चयन होने पर प्राचार्य शिव प्रताप, कोच शिरोमणि कुशवाह, स्पोर्ट्स टीचर पूजा ने शुभकामनाएं दी गई हैं। साथ ही जनपद अध्यक्ष गनपत उईके, सांसद प्रतिनिधि शैलेंद्र दीक्षित, जनपद सदस्य मनोज गुलबाके, सुशील बरकड़े, सुनील बाबा, राजेश दुबे, दीपक अग्रवाल ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।