अक्षय तृतीया : चौरिया कुर्मी समाज का वैवाहिक सम्मेलन

इटारसी। कृषि उपज मंडी इटारसी के प्रांगण में मंगलवार 7 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर चौरिया कुर्मी समाज का वैवाहिक सम्मेलन होगा। संगठन के इस आयोजन की तैयारी पूर्ण हो चुकी है और सुबह 9 बजे से आयोजन प्रारंभ हो जाएगा।
कुर्मी क्षत्रिय समाज की प्रमुख उपजाति चौरिया कुर्मी समाज का दसवा आदर्श सामूहिक विवाह समारोह प्रारंभ हो गया है। मुख्य आयोजन यानी विवाह सम्मेलन मंगलवार 7 मई को कृषि उपज मंडी परिसर इटारसी में होगा। इस सम्मेलन के माध्यम से 43 जोड़े परिणाम बंधन में बंधेंगे। इस अवसर पर जो सामाजिक समागम होगा उसमें चौरिया कुर्मी समाज के साथ ही अन्य कुर्मी समाज के परिवार भी शामिल होंगे। इसके अलावा अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रि समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एलपी पटेल, प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक रामलखन पटेल के साथ ही संगठन के सभी स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे। विवाह के लिए आने वाले वर-वधु इटारसी, होशंगाबाद के अलावा हरदा, बैतूल, एवं भोपाल, जबलपुर सहित अन्य जिलों से भी आ रहे हैं। यहां समाज के लोग अपने परिवार के साथ सुबह से ही पहुंचने लगेंगे। आयोजन के लिए समाज के सदस्य बेहतर व्यवस्थाएं कर रहे हैं। चौरिया कुर्मी समाज के अध्यक्ष कुशल पटेल ने समस्त सामाजिक बंधुओं के अलावा सर्व समाज के लोगों से इस आयोजन में शामिल होने की अपील की है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!