इटारसी। रेलवे जंक्शन पर आमलेट लेने उतरे यात्री को जब अखबार के कागज में आमलेट परोसा तो व्यवस्था से नाराज यात्री ने उसकी शिकायत ट्विटर पर कर दी। एसएस को निर्देश मिलने के बाद इस पर रोक लगाने के लिए वेंडर को समझाईश दी गई है।
देश के प्रमुख रेल जंक्शनों पर शुमार इटारसी रेलवे स्टेशन पर रोज करीब दो सौ ट्रेनें गुजरती हैं जिनमें हजारों यात्री सफर करते और प्लेटफार्म से खानपान खरीदते हैं। यहां के खानपान की गुणवत्ता पर जब-तब सवाल उठते रहे हैं। अब तो इसके परोसने के तरीके भी सवालों में आ गए हैं। आज जब एक यात्री को अखबार के कागज में आमलेट परोसा गया तो उसने इसकी शिकायत ट्विटर पर रेलमंत्री को कर दी। इसके बाद डीआरएम से निर्देश मिले और स्टेशन अधीक्षक ने वेंडरों को समझाईश दी। स्टेशन अधीक्षक ने माना कि रेल यात्री ने शिकायत की है और उन्होंने वेंडरों को समझाया है। फिलहाल समझाइश का कहीं कोई असर नहीं पड़ा है। सुबह समझाईश के बाद कुछ देर तक तो सभी स्टाल्स से न्यूज पेपर की कटिंग हटा दी लेकिन शाम 4 बजे के बाद पुन: वहीं तरीका प्रारंभ हो गया।