अगले माह लगेगा क्रिकेटर्स का मेला

Post by: Manju Thakur

बनखेड़ी प्रीमियर लीग सीजन-2
बनखेड़ी। अगले माह कस्बे में क्रिकेटर्स का मेला लगने वाला है। यहां क्रिकेट की खिलाडिय़ों के खेल का हुनर देखन को मिलेगा। बनखेड़ी प्रीमियर लीग नाम से होने वाली प्रतियोगिता का आगाज 16 दिसंबर से होगा जिसमें खिलाडिय़ों की नीलामी होगी। टीम के लिए पंजीयन कार्य आज से प्रारंभ हो गए हैं जो 30 नंवबर तक चलेंगे। प्रतियोगिता में सोलह टीमें अपना हुनर दिखाने मैदान पर आएंगी।
बनखेड़ी प्रीमियर लीग सीजन-1 की सफलता के बाद अब बीपीएल सीजन-2 का शुभारंभ बहुत जल्द होने वाला है। जरारिया गार्डन में हुई बैठक में गणमान्य नागरिक एवं पिछली बार के 12 मालिक उपस्थित हुए। चर्चा में तय हुआ कि सीजन-2 का शुभारंभ 16 दिसंबर से शुरू हो। खिलाडिय़ों एवं 16 टीमों के रजिस्ट्रेशन 16 नवंबर से 30 नवंबर तक होंगे तथाा खिलाडिय़ों की नीलामी 9 दिसंबर को होगी। फाइनल मैच 1 जनवरी 2019 को होगा जिसमें प्रथम इनाम 61 हजार एवं द्वितीय इनाम 41 हजार रखा गया है। स्पर्धा में बनखेड़ी क्षेत्र के खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकेंगे। इसको लेकर खिलाडिय़ों में काफी उत्साह है। पिछले सीजन में 12 टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें विनायक वॉरियर्स बाचावानी विजेता रही थी और द्वितीय स्थान पर आरकेसीसी खमरिया ने प्राप्त किया था। इस बार 16 टीम हिस्सा लेंगी। बैठक में राजकुमार पलिया, गिरधर सातल, आनंद त्रिपाठी, वेदांश माहेश्वरी, हरीश मालानी, राजू परसिया, सौरभ जावंधिया, रामेश्वर जरारिया, दिनेश पटेल, अमित विसानी, कपिल माहेश्वरी, जयंत राकुंडे, अशोक पटेल, अतुल राय, आदित्य सातल, दुर्गेश श्रीवास्तव, कुलदीप बड़कुर, शिवम सोनी, रंजीत यादव, रिंकु पांडे आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!