अगले 24 घंटे में तेज हवाएं और भारी बारिश हो सकती है

अगले 24 घंटे में तेज हवाएं और भारी बारिश हो सकती है

इटारसी। तीन दिन पूर्व तक जितना तापमान निम्रतम रहता था, उतना आज बुधवार को उच्चतम है। मंगलवार की रात 1 बजे के बाद से आसमान पर छाए बादलों के बाद रिमझिम फुहारों ने मौसम में अचानक बदलाव लाकर पारे की चाल थाम ली है। बुधवार को दोपहर के वक्त मौसम अधिकतम 28 डिग्री के आसपास है।
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा का अनुमान बताया है। हवा की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे हो सकती है। होशंगाबाद जिले में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ वर्षा या बौछारें पड़ सकती हैं।
तूफान निसर्ग का असर होशंगाबाद जिले में भी पडऩे की संभावना है। मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक 24 से 36 घंटे में मौसम बिगड़ सकता है ओर प्रदेश के 45 जिलों सहित होशंगाबाद जिले में भी तेज हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना है। दरअसल मानसून और चक्रवाती तूफान के असर से धूल भरी आंधी चलने और तेज बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!