अग्रसेन मेला : मेहमानों ने उठाया लजीज व्यंजनों का लुत्फ

Post by: Manju Thakur

इटारसी। श्री तरुण अग्रवाल मंडल के तत्वावधान में महिला मंडल, बहुरानी मंडल एवं अग्रवाल युवक दल के सहयोग से आयोजित श्री महा अग्रसेन मेला अग्रवाल भवन में आयोजित किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि मप्र खनिज विकास निगम के अध्यक्ष शिव चौबे एवं विशेष अतिथि सीनियर डीईई संतोष शर्मा ने किया। निर्णायक के तौर पर डॉ. रविन्द्र टिकराया, डॉ. विजया टिकराया, किशोर दुबे, संतोष शर्मा मौजूद थे। अग्रसेन मेले में समाज के बच्चों और महिलाओं ने लजीज व्यंजनों के स्टाल्स लगाए थे, अतिथियों और निर्णायकों ने स्टाल पर रखे व्यंजन चखे और स्वाद तथा गुणवत्ता के आधार पर निर्णय दिए।
मेला आयोजन समिति में संयोजक संदेश कैलाश अग्रवाल, सह संयोजक सत्यम अशोक अग्रवाल, महिला मंडल से सुनीता राजेश अग्रवाल, प्रीति अनुराग अग्रवाल, रतना अजय अग्रवाल, मीना उमेश अग्रवाल, श्रुति राकेश अग्रवाल, रितु मोनेको अग्रवाल, मोनिका संजय अग्रवाल, महिला अग्रवाल महासभा अंशु अश्वनी अग्रवाल, रश्मि पंकज अग्रवाल, वर्षा अतुल अग्रवाल, दीपक हरिनारायण अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, प्रियंक गोयल, प्रदीप अग्रवाल, मनीष रामजीलाल अग्रवाल, अमन राजेन्द्र अग्रवाल, दीपांशु अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, पवन अग्रवाल, परतम् अग्रवाल, मोनेको अग्रवाल शामिल थे।

ये रहे निर्णय
बौद्धिक कौशल प्रतियोगिता में प्रथम आस्था अग्रवाल, राधा अग्रवाल, द्वितीय कृति अग्रवाल, तृतीय नैतिक निशांत, शारीरिक कौशल प्रतियोगिता में प्रथम अनुश्री संजीव अग्रवाल, भूमि सतीश अग्रवाल, द्वितीय शौर्य मनीष, द्वितीय वल्लभ विकेश, विप्लव विकेश, तृतीय प्रिंसी आशुतोष, आकृति मनीष,जय मनोज भोज्य पदार्थ स्टाल में प्रथम- प्रीति सुनील अग्रवाल, द्वितीय शालिनी विजय अग्रवाल, तृतीय पलक दीपक अग्रवाल, क्यूट बाबा अनय अभिषेक अग्रवाल, क्यूट बेबी आंचल राकेश अग्रवाल, बेस्ट बॉय पवन अग्रवाल, बेस्ट गर्ल अनमोल दीपक अग्रवाल, बेस्ट मैरिड मेल हरीश जगदीश प्रसाद अग्रवाल, बेस्ट मैरिड फीमेल श्रीमती स्मृति दिनेशचंद अग्रवाल, बेस्ट कपल उमेश नंदकिशोर अग्रवाल एवं श्रीमती मीना उमेश अग्रवाल, क्यूट बेबी में एक विशेष पुरस्कार समिति द्वारा आस्था उमेश अग्रवाल को दिया गया।
gold01018

Sai Krishna1

error: Content is protected !!