अच्छा लीडर सभी को साथ लेकर चलता है – सीएमओ श्री दुबे

अच्छा लीडर सभी को साथ लेकर चलता है – सीएमओ श्री दुबे

छात्रा संसदीय दल ने ली शपथ
इटारसी। एक अच्छा लीडर वह होता है जो सबको साथ लेकर चलता हो, उनकी समस्याएं सुनता हो तथा उन्हें किस प्रकार से हल किया जा सकता है उसका निदान निकालता हो. उसे खुद के विकास के साथ सभी का विकास करना चाहिए। श्री दुबे ने बच्चों को लीडरशिप की विशेषताएं बताई तथा बच्चों को अच्छा नेतृत्व करने की सलाह दी। उक्त विचार सेंट जोसफ कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित छात्र संसदीय दल के शपथग्रहण समारोह में मुख्यह अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्यक नगर पालिका अधिकारी इटारसी श्री सुरेश दुबे ने व्यक्त किये।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्ये अतिथि श्री दुबे, संस्था प्राचार्य सिस्टर संध्या एवं छात्राओं के अभिभावकगणों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात स्वागत भाषण प्राचार्य सिस्टर संध्या ने दिया। प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। तत्पश्चात श्री दुबे ने छात्रा संसदीय दल की प्रधानमंत्री चारूल चांडक तथा उपप्रधानमंत्री वर्तिका कोली को ध्वज, बैच, श्लैष प्रदान कर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने संसदीय दल के मंत्रीगण क्रमश: शिक्षामंत्री मानसी जोशी, अनुशासन मंत्री दिव्या सिंगवानी, सांस्कृतिक मंत्री मुस्कान चंद्रवंशी, स्पोर्टस एवं ट्राफिक मंत्री अनुश्री अवस्थी, हेल्थ एंड फायनेंस मंत्री लवीशा गुरबानी, विपक्ष मंत्री अंजली सिद्धवानी के साथ तिलक हाउस केप्टिन प्रेरणा सेनी, उपकप्तान सलोनी ओंकार, नेहरू हाउस केप्टिन सेजल खण्डेलवाल, उपकप्तान दिशा यादव, टैगोर हाउस केप्टिन हर्षा चौरसे तथा उपकप्तान पारूल सेन को बैच, ध्वज तथा श्लैष प्रदान किये। साथ ही सभी कक्षाओं के मंत्रीगणों को बैच प्रदान किये। तत्पश्चात शाला संसदीय दल की प्रधानमंत्री चारूल चांडक ने अपने अधिनस्थ मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
it8717कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में अभिभावकगण, शाला स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे। अंत में आभार चारूल चांडक ने व्यक्त किया. कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि एवं अभिभावकों ने शाला प्रांगण में पौधरोपण भी किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!