इटारसी। अच्छे मानसून की कामना लेकर पूज्य पंचायत सिंधी समाज के सदस्य आज शाम 5 बजे पुराने फल बाजार के पास स्थित भगवान झूलेलाल मंदिर के सामने मीठे चावल का प्रसाद वितरित किया।
उल्लेखनीय है कि समाज हर वर्ष अच्छी बारिश के लिए भगवान वरुणदेव से प्रार्थना करता है और समाज के सदस्य प्रसाद स्वरूप मीठे चावल का वितरण करता है। आज शाम को 5 बजे मीठे चावल का वितरण कर भगवान को प्रसन्न किया जाएगा ताकि क्षेत्र में अच्छी बारिश हो। इस अवसर पर पूज्य पंचायत सिंधी समाज, झूलणं सेवा समिति सहित समाज के अनेक सदस्यों ने बाजार आए लोगों को मीठे चावल का प्रसाद वितरित किया।