अटल पार्क: वाहन पार्किंग को लेकर मारपीट

Post by: Manju Thakur

इटारसी।

अटल पार्क के पास स्थित होटल सुदर्शन की पार्किंग आसपास के लोगों के घर के सामने होने और विरोध करने पर होटल संचालकों ने पड़ोसी के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार होटल सुदर्शन में उनके ग्राहकों और रेस्टॉरेंट में आने वालों के लिए पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में लोग पड़ोसियों के घर के सामने वाहन खड़ा करके घंटों रेस्टॉरेंट में बैठते हैं जिससे पड़ोसियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बीती देर रात जब होटल के पड़ोस में रहने वाले रीतेश पिता भीमसिंह पटेल ने इसका विरोध किया तो होटल संचालक हरमीत सिंह, सतप्रीत सिंह और जसप्रीत सिंह ने उनको गालियां देते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
error: Content is protected !!