अतिक्रमण विरोधी मुहिम : नपा ने वसूला पांच हजार का जुर्माना

इटारसी। नगर पालिका ने एक बार फिर अतिक्रमण विरोधी मुहिम छेड़ दी है। शुक्रवार से मुहिम तेज होने की जानकारी राजस्व विभाग ने दी है। आज नगर पालिका के अतिक्रमण विरोधी अमले ने आरआई भरतलाल सिंघावने के नेतृत्व में ऐसे सामान जब्त किए जो अतिक्रमण के दायरे में आते हैं।
नगर पालिका ने आज से फिर अतिक्रमण विरोधी मुहिम छेड़ दी है। आज पहले दिन दोपहर बाद निकला अतिक्रमण विरोधी अभियान पूड़ी लाइन, रैन बसेरा के आसपास और जयस्तंभ चौक के इर्दगिर्द अतिक्रमण हटाता रहा। शुक्रवार से इसका दायरा संपूर्ण बाजार क्षेत्र हो सकता है। नगर पालिका से मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार आज दुकान की हद से बाहर रखे सामान के अलावा रोड किनारे रखे अवैध टप, गैलरी में किया कब्जा हटाया और बतौर जुर्माना करीब पांच हजार रुपए की वसूली भी की गई है। बताया गया है कि इस दौरान कुछ मात्रा में पॉलिथिन भी जब्त की गई है। शुक्रवार से अभियान गति पकड़ेगा ऐसी उम्मीद की जा रही है, साथ ही यह भी उम्मीद की जाती है कि इस बार प्रारंभ किया अभियान किसी नतीजे पर भी पहुंचे, महज कुछ दिन की रस्म अदायगी न हो। अभियान के विषय में आरआई भरतलाल सिंघावने ने बताया कि शहर में अतिक्रमण भी है और गंदगी भी फैलायी जा रही है, जबकि स्वच्छ सर्वेक्षण चल रहा है, बीच रोड पर फल बेचने वालों को भी हटाकर मूल फल बाजार में भेजा जाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!