अधिकाधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने निर्देश जारी

बैठक में हुई नगर उदय अभियान की समीक्षा

बैठक में हुई नगर उदय अभियान की समीक्षा
इटारसी। नगर पालिका कार्यालय में आज शाम को नगर उदय अभियान की समीक्षा बैठक मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेश दुबे ने ली। बैठक में सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश जारी किए गए कि अधिक से अधिक हितग्राहियों को शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाए। इसके लिए 3 फरवरी को एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।
सीएमओ श्री दुबे ने नपा के सभी विभाग प्रमुखों से हितग्राहियों को सूचीबद्ध करके उन्हें अधिकाधिक लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सभी विभाग प्रमुखों से कहा गया है कि नगर उदय अभियान के अंतर्गत हितग्राहियों के जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं उनमें पात्र और अपात्रों को सूचीबद्ध कर लें। कोई भी पात्र हितग्राही शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। बैठक में सभी के लक्ष्य तय किए गए। माना जा रहा है कि 3 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम में पांच से सात सौ हितग्राहियों को शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा मूलभूत सुविधाओं का लाभ अतिरिक्त रहेगा। बैठक में यह भी कहा गया है कि नगर उदय अभियान के तहत शहर के समस्त शासकीय कार्यालयों की मरम्मत और पुताई कार्य कराया गया है। जिन भवनों में ऐसे कार्य शेष रह गए हैं, उन्हें एक स्मरण पत्र जारी करके विभाग प्रमुखों से अनुरोध किया जाए कि वे जल्द से जल्द अपने यहां पुताई और मरम्मत कार्य पूर्ण करा लें। सीएमओ श्री दुबे ने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे, इसका खास ध्यान रखा जाए। बैठक में सभी विभागों के प्रमुख और नपा के कर्मचारी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!