अधिकारियों और श्रद्धालुओं ने की एजोला की सफाई

अधिकारियों और श्रद्धालुओं ने की एजोला की सफाई

होशंगाबाद। आज सुबह सेठानीघाट, पोस्ट आफिस घाट पर एजोला वनस्पति को हटाने का कार्य किया। पिछले एक सप्ताह से मां नर्मदा के जल में हरी चादर सी एजोला वनस्पति की बढ़ती ही जा रही है। आज संभागायुक्त उमाकांत उमराव के नेतृत्व में सीएमओ पवन कुमार सिंह जन अभियान परिषद के परियोजना समन्वयक कौशलेश तिवारी एवं उनकी टीम द्वारा पोस्ट आफिस घाट से लगभग तीन ट्राली एजोला वनस्पति हटाई. इस अवसर पर गीत गाते हुए नौजवानों ने उत्साह पूर्वक लगभग ढाई घंटे श्रमदान किया। श्रमदान के उपरांत संभागायुक्त ने सभी के प्रति आभार व्यक्त कर प्रतिदिन सुबह श्रमदान कर मां नर्मदा को एजोला वनस्पति से मुक्त करने हेतु और अधिक संख्या में आकर श्रमदान करने की अपील की। नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, सीएमओ पवन कुमार सिंह ने नगर के नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं से प्रतिदिन जब भी समय मिले तब आकर एजोला वनस्पति से मां नर्मदा को मुक्त कराने की अपील की है। जिला प्रशासन एवं नगरपालिका तो प्रयास कर रही है आप लोग भी सहयोग दें। आज श्रमदान में आनंद साहू, अर्जुन, योगेश, प्रवीर नायक, नीतेश खंडेलवाल, आशीष गुप्ता, रणधीर एवं अनेक युवाओं बच्चों ने भाग लिया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!