अधिकारियों को वित्तीय समावेशन के निर्देश

इटारसी। नगर पालिका परिषद के सभागार में खंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ और अपर कलेक्टर आदित्य सिंह, एसडीएम हरेन्द्र नारायण, सीईओ जनपद वंदना कैथल, सीएमओ हरिओम वर्मा, एनआरएलएम जिला प्रबंधक, डीआईसी, खादी ग्रामोद्योग, अंत्यावसायी निगम, एनयूएलएम इटारसी सहित बैंकों के प्रबंधक मौजूद थे।
नगरपालिका परिषद के सभागार में हुई खंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में अपर कलेक्टर आदित्य सिंह ने सभी बैंकर्स को वित्तीय समावेशन करने के निर्देश दिये। 9 अगस्त को आदिवासी दिवस मनाने के लिए शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार काम करने को कहा। 17 अगस्त से 15 सितंबर तक केसला ब्लॉक के सभी ग्रामों में शिविर दल गठित कर वित्तीय समावेशन का कार्य पूर्ण करने के लिए शिविर लगाने को कहा। दल में पंचायत के अधिकारी, कृषि विस्तार अधिकारी, आदिवासी विभाग एवं समस्त बैंकर्स शामिल रहेंगे। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को इसके लिए प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी तरह से एनआरएलएम को ट्रेनिंग कैलेंडर तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं। अपर कलेक्टर ने इस मौके पर बैठक में दिये निर्देशों और संपूर्ण योजना की जानकारी दी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!