अधिकारियों ने उठाया लजीज व्यंजनों का लुफ्त, बच्चों की कला भी देखी

इटारसी। देश व समाज में किसी भी क्षेत्र में व्यापक स्तर पर सफलता सामूहिक प्रयासों से ही मिलती है। इतिहास भी गवाह है। बुराई के प्रतीक रावण को परास्त करने वानरों तक ने सामूहिक प्रयास में अपना योगदान दिया था। कोई भी समाज हो उसके कमजोर वर्ग के विकास से ही सार्थक समाजसेवा, संभव होती है।
वक्त उद्गार अग्रवाल समाज इटारसी के श्री अग्रसेन मेला 19 के उद्घाटन सत्र में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में अभिव्यक्त करते हुए विगत 17 वर्षों से संचालित श्री अग्रसेन फ्री डिस्पेंसरी के मानवसेवी कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए एसडीएम हरेन्द्र नारायण ने कहा कि हमारा जन्म किस समाज में होगा, यह किसी के वश में नहीं होता है, पर हम जिस भी समाज में जन्म लें, उस समाज की सेवा के साथ ही हमें शुरुआत करनी चाहिए, क्योंकि हमारी यही भावना आगे चलकर देश सेवा के लिए हमें प्रेरित करती है। अग्रवाल समाज कमजोर वर्ग के लिए जो भी सेवाएं दे रहा है, वे प्रशंसनीय हैं। विशेष अतिथि, पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई ने कहा कि इटारसी का अगवाल भवन जिले का पहला सार्वजनिक भवन था जो सर्वप्रथम जनसेवा हेतु लोकार्पित किया था। अग्रवाल समाज इटारसी का सेवा का एक बहुत पुराना व अनुकरणीय इतिहास और वर्तमान है। उन्होंने कलेक्टर से निवेदन कियाहै कि वे शासकीय गाइड लाइन के अनुरूप इस भवन की राजस्व संबंधी एक छोटे भूखंड की समस्या का स्थायी निराकरण करें। जिला कांग्रेस अध्यक्ष कपिल फौजदार ने भी यही मांग करते हुए कहा कि एक ऐसे समर्पित समाज को सेवा कार्यों हेतु यदि कोई बाधा आ रही है तो उसे दूर किया जाना चाहिए। नगर पालिका अध्यक्ष सुधा अग्रवाल ने कलेक्टर व एसडीएम का स्वागत करते हुए कहा कि आपका पूर्ण सहयोग समाज को सदैव मिलता रहे, ऐसी अपेक्षा सभी की है।

it23919 1
इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, पूर्व मंडल अध्यक्ष व मार्गदर्शक मंडल के संरक्षक सदस्य चंद्रकांत अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष गुलाबचंद्र अग्रवाल, सचिव राजेश आरबी अग्रवाल, डॉ.पीडी अग्रवाल, महिला मंडल, बहूरानी मंडल व महासभा अध्यक्ष भी मंचासीन थे। संचालन चंद्रकांत अग्रवाल ने किया। अतिथियों द्वारा अग्रकुल प्रवर्तक श्री अग्रसेन जी के पूजन-आरती से शुभारंभ हुआ। स्वागत उद्बोधन गुलाबचंद्र अग्रवाल व हिमांशु अग्रवाल बाबू ने दिये। समाज की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी चंद्रकांत अग्रवाल ने दी। आभार मंडल सचिव राजेश आरबी अग्रवाल व मेला संयोजक दीपांशु दिनेश अग्रवाल ने किया।
श्री अग्रसेन मेला में कलेक्टर व एसडीएम भी हर एक स्टाल्स पर पहुंचे व बच्चों का बौद्धिक कौशल, खेल खेलकर व महिलाओं की पाक कला का उनके बनाए पकवान चखकर जायजा लिया व हौसला अफजायी की। मेले में विभिन्न कलाओं जैसे वैज्ञानिक, बुद्धि, मस्तिष्क कुशाग्रता, शारीरिक कौशल, पाक कला, फैशन शो, गीत, संगीत, मिमिक्री, हस्तकलाएं आदि का अद्वितीय प्रदर्शन समाज के सभी आयु वर्ग के बच्चों व बुजुर्गों द्वारा किया गया। मिमिक्री आर्टिस्ट संदीप चिमानिया व सिंगर अर्नेस्ट की टीम ने जमकर धमाल मचाया। कई रोचक प्रश्र आडियंस से पूछे व सही जवाब बताने पर ईनाम दिये। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गुलाबचंद्र अग्रवाल, सचिव राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हरीश अग्रवाल, सहसचिव संजय शिल्पी, हिमांशु अग्रवाल ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट किये। मेला रात्रि 12 बजे तक चला। क्यूट बेबी आकर्षि विकास, क्यूट बॉय, वंश सुनील, बेस्ट बॉय, अमन अमित, बेस्ट गर्ल हिमांशी मनीष, बेस्ट कपल श्रीमती प्रीति-प्रशांत अग्रवाल चुने गये। अन्य स्टाल पुरस्कारों की घोषणा बाद में होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में मेला सहसंयोजक पवन महेश अग्रवाल, सदस्य श्रीमती शिल्पा मनीष, अंजलि अग्रवाल, मोनिका संजय, श्रीमती सुनीता राजेश, स्मृति दिनेश, परमतप अग्रवाल, रेणु शैलेष, आदित्य, सजल, मोहित, अर्पित राजेन्द्र, गोवाल प्रदीप का योगदान रहा। निर्णायक गणों में किशोर दुबे, अमिताभ बैस, मीरा सिंह व नैनसी गुरबानी ने निर्णय दिये।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!