अधिक से अधिक अऋणी कृषक फसल बीमा करायें

सिवनी मालवा। जनपद पंचायत में कृषि विभाग के मैदानी अमले की बैठक में उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह द्वारा फसल बीमा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में अनुविभागीय कृषि अधिकारी राजीव यादव, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सिवनीमालवा संजय पाठक, बीटीएम आत्मा गौरव तिवारी एवं समस्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं किसान मित्र उपस्थित रहे। श्री सिंह ने मैदानी अमले को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र में अधिक से अधिक अऋणी कृषकों का फसल बीमा करायें। उनके द्वारा बताया गया कि फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2018 है। इस हेतु किसान भाई आवेदन पत्र, बोनी प्रमाण पत्र तथा पहचान पत्र के साथ अपने बैंक मे जाकर फसल बीमा करा सकते है। साथ ही उन्होंने जिले के समस्त अऋणी कृषकों से अपील भी की वे अधिक से अधिक संख्या में फसल बीमा कराकर खेती में जोखिम को कम करें। उन्होने बताया कि फसल बीमा की प्रति हेक्टर प्रीमियम दर सोयाबीन हेतु 700 रुपये प्रति हेक्टेयर, धान हेतु 800 रुपये प्रति हेक्टेयर, मूंग व उडद हेतु 460 रुपये प्रति हेक्टेयर, मक्का हेतु 480 रुपये प्रति हेक्टेयर है।
उप संचालक कृषि ने ग्राम शिवपुर, म्याउंगांव तथा चापड़ाग्रहण आदि अन्य ग्रामों का भ्रमण कर फसल स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया सिवनीमालवा क्षेत्र मे फसल की स्थिति बहुत अच्छी है विशेष रूप से सोयाबीन एवं मक्का की फसल इस वर्ष बहुत अच्छी स्थिति में है। कई ग्रामों में उन्होंने किसानो से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की। म्याउगांव में बानापुरा कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष रामेश्वर पटेल के फील्ड का निरीक्षण कर फसल स्थिति पर चर्चा की तथा फसलों का निरीक्षण कर कृषकों को समसामायिक सलाह दी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!