इटारसी। स्टेट बार कौंसिल की बैठक में शामिल होकर ग्वालियर लौट रहे ग्वालियर बार कौंसिल के अध्यक्ष और अन्य साथी अधिवक्ताओं पर सागर के मालथौन थाना क्षेत्र में कार पंक्चर कर लूट और जानलेवा हमले के विरोध में आज इटारसी बार एसोसिएशन के सदस्यों ने कार्य से विरत रहेकर विरोध किया और एसडीएम आरएस बघेल को एक ज्ञापन देकर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की।
राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम के माध्यम से वकीलों ने ज्ञापन देकर मप्र में अधिवक्ताओं पर हमले के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने और एडवोकेट प्रॉटक्शन एक्ट लागू करने की मांग की। मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद के निर्देश पर आज सभी वकील कार्य से विरत रहे। अधिवक्ता संघ ने ज्ञापन में कहा कि 24 जून को घटना हुई है, लेकिन आज तक अपराधी पकड़े नहीं गए हैं। अधिवक्ताओं पर कुछ दिनों से हो रहे प्राणघातक हमले चिंतनीय हैं और यह स्वतंत्र रूप से वकालत व्यवसाय को विफल करने की साजिश एवं कृत्य है। राज्य में एडवोकेट एक्ट लागू करने के लिए कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं, किन्तु अभी तक इसे राज्य में लागू नहीं किया है। ज्ञापन में वकीलों पर हमले के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और मप्र में एडवोकेट प्रोटक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है।