अधिवेशन में छाए रहे जिले के कवि

अधिवेशन में छाए रहे जिले के कवि

इटारसी । राष्ट्रीय कवि संगम का प्रांतीय अधिवेशन ओरछा मध्यप्रदेश में आयोजित किया गया जिसमें होशंगाबाद जिले के कवि छाए रहे। सम्मेलन में प्रदेशभर के करीब तीन सौ कवियों ने शिरकत की। होशंगाबाद जिले से करीब 25 कवि शामिल हुए थे।
सम्मेलन की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने की। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय चित्रकार बाबा सत्यनारायण मौर्य भी उपस्थित थे। सम्मेलन में कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं जिसमें होशंगाबाद जिले से ममता बाजपेयी, आलोक शुक्ल, पुरुषोत्तम गौर, हिमांशु हार्दिक, जितेन्द्र शर्मा, दीपाली शर्मा, प्रज्ञा जायसवाल, सतीश समी, मदन तन्हाई, गुलाब भूमरकर, विनय चौरे एवं एसआर धोटे की रचनाओं को काफी सराहना मिली। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मित्तल ने आश्वस्त किया कि इन रचनाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर पर्याप्त मंच प्रदान किए जाएंगे।
होशंगाबाद जिले का प्रतिवेदन जिलाध्यक्ष सुनील बाजपेयी ने पढ़ा एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष केप्टन किशोर करैया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल एवं बाबा सत्यनारायण मौर्य को सौंपा। स्वागत भाषण एवं संचालन सुमित मिश्र ओरछा ने किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!