अध्यक्ष और सहसचिव पद छात्राओं के लिए आरक्षित

एमजीएम और गर्ल्स कालेज में रहेगा छात्राओं का दबदवा  

एमजीएम और गर्ल्स कालेज में रहेगा छात्राओं का दबदवा  
इटारसी। कालेजों में करीब छह वर्ष बाद छात्रसंघ के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा। छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से कालेजों में चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। आज सुबह 11 बजे अधिसूचना जारी होने के बाद चुनाव लडऩे के इच्छुक छात्र नेताओं की गतिविधि भी प्रारंभ हो गई। कालेजों में अपराह्न 3 बजे तक छात्रसंघ के पदों के आरक्षण की प्रक्रिया करके घोषणा की गई। मंगलवार 24 अक्टूबर को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक विभागवार और  कक्षावार मतदाताओं की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। छात्र संघ निर्वाचन 2017-18 के लिए जारी समय सारणी के अनुसार एमजीएम कालेज में आज प्राचार्य डॉ. पीके पगारे ने छात्रसंघ गठन की अधिसूचना जारी की। दोपहर 2 बजे प्राचाय एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में लाटरी से कक्षा प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के लिए 50 प्रतिशत पद छात्राओं के लिए आरक्षित किये। कुल 44 कक्षाओं में से 22 कक्षाओं के लिए कक्षा प्रतिनिधि छात्राओं के लिए आरक्षित किए। इसी प्रकार पदाधिकारियों में अध्यक्ष एवं सहसचिव का पद छात्राओं के लिए आरक्षित किया  है। कालेज में छात्रसंध निर्वाचन अधिकारी डॉ. ओपी शर्मा को बनाया है।

छात्रसंघ चुनाव एक नज़र-
हर कक्षा से एक कक्षा प्रतिनिधि का चुनाव होगा
-कक्षा प्रतिनिधि के लिए नियमित छात्र वोट डालेंगे
-कक्षा प्रतिनिधि छात्रसंघ के पदाधिकारी को चुनेंगे

ऐसे चलेगी चुनाव प्रक्रिया
-सुबह 8 से 10 तक सीआर के लिए मतदान
-सुबह 10 से 10:30 तक गिनती और परिणाम
-सुबह 11 से 12 तक सीआर की मतदाता सूची का प्रकाशन
-दोपहर 12 से 1 बजे तक पदाधिकारी प्रत्याशियों का नामांकन
-दोपहर 1 से 1:30 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच
-1:30 बजे प्रत्याशियों की नामांकन सूची का प्रथम प्रकाशन
-1:30 से 2 बजे सूची पर दावा/आपत्ति
-2:30 पदाधिकारियों की नामांकन सूची का द्वितीय प्रकाशन
-2:30 से 4:30 पदाधिकारियों के लिए मतदान
-4:30 से मतगणना/ परिणाम की घोषणा-परिणाम घोषणा के उपरांत तत्काल शपथ ग्रहण

it231017 3
इनमें रहेंगी छात्राएं सीआर

1. बीए प्रथम वर्ष 2. बीसीए तृतीय सेमेस्टर3. एमएससी तृतीय सेमेस्टर (वनस्पतिशास्त्र)4. एमएससी प्रथम सेमेस्टर (प्राणीशास्त्र)5. एमएससी प्रथम सेमेस्टर (रसायनशास्त्र)6. एमए तृतीय सेमेस्टर (अर्थशास्त्र)7. एमएससी प्रथम सेमेस्टर (कम्प्यूटर साइंस )8. एमए तृतीय सेमेस्टर (भूगोल)9. एमएससी तृतीय सेमेस्टर (गणित)10. एमएससी तृतीय सेमेस्टर (बायोटेक)11. एमए प्रथम सेमेस्टर (राजनीतिशास्त्र)12. एमए प्रथम सेमेस्टर (इतिहास)13. एमएससी प्रथम सेमेस्टर (वनस्पतिशास्त्र)14. बीएससी तृतीय सेमेस्टर (बायो समूह)15. एमएससी प्रथम सेमेस्टर (गणित)16. एमएससी तृतीय सेमेस्टर (प्राणीशास्त्र)17. बीकॉम प्रथम वर्ष ( कम्प्यूटर )18. एमकॉम तृतीय सेमेस्टर19. बीकॉम प्रथम वर्ष (प्लेन)20. एमए तृतीय सेमेस्टर (राजनीतिशास्त्र)21. एमएससी प्रथम सेमेस्टर (भौतिकशास्त्र)22. एमएससी तृतीय सेमेस्टर (भौतिकशास्त्र)

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!