सरदार मेडिकल और सिंध बूट हाउस के ताले भी टूटे
इटारसी। सुबह करीब पांच बजे जवाहर बाजार में चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़े हैं। इनमें से चोर अनिल किराना दुकान से करीब सात हजार रुपए की चिल्लर ले गए जबकि सरदार मेडिकल और सिंध बूट हाउस से कुछ नहीं ले जा सके। टीआई रामस्नेह चौहान ने बताया कि ताले टूटने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली, दुकानों का निरीक्षण किया है। सीसीटीवी कैमरे में 4 बजकर 59 मिनट पर कोई एक अज्ञात चोर दुकान के भीतर शटर तोड़कर जाता दिखा है, जबकि एक अन्य के बाहर होने का संदेह जताया जा रहा है। जवाहर बाजार में सरदार मेडिकल और अनिल किराना दुकान से कुछ नहीं गया है, जबकि, अनिल किराना से करीब सात हजार की चिल्लर गई है। मौके पर एसआई लवकुश शर्मा और एएसआई संजय रघुवंशी ने जाकर निरीक्षण किया है।