सारनी। खंडवा बैठक में लिये निर्णयानुसार 10 अक्टूबर को किये जाने वाले भोपाल प्रदर्शन को स्थगित कर भारतीय मजदूर संघ ने नया कार्यक्रम जारी किया है। नगर पालिका नगर निगम के जिलाध्यक्ष कमल किशोर भावसार ने बताया कि जिन मुद्दों को लेकर आंदोलन किया जाना है उसकी रूपरेखा कुछ इस तरह से है। 30 अगस्त को स्थानीय स्तर पर प्रभावी धरना प्रदर्शन कर मा. प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी के नाम स्थानीय अधिकारी, जन प्रतिनिधि को ज्ञापन देना है।
मागें निम्नानुसार है
समान कार्य का समान वेतन, सार्वजनिक उपक्रमों में विदेशी निवेश पर तत्काल रोक लगाई जाये, 10 से 24 सितंबर तक प्रत्येक जिले में सेमीनार, सम्मेलन, संगोष्ठियां, 5 अक्टूबर को पुन: पूरे जिला मुख्यालयो पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री /मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन, 17 नवम्बर को दिल्ली मं किये जाने वाले विशाल प्रदर्शन को सफल बनाना है। जिसमें प्रदेश से 50 हजार की संख्या तय की गई है, 30 अगस्त को उपरोक्त मांगो के अलावा दैनिक भोगी कर्म. को नियमित करने, समयमान वेतनमान, 7 वा वेतनमान, लागू करने, गृह भाड़ा भत्ते बढ़ाने एवं समय पर पदोन्नति, क्रमोन्नति दिये जाने के संबंध में प्रदर्शन कर शासन के नाम मुख्य न,पा, अधिकारी को ज्ञापन सौपा जाएगा। नगर पालिका नगर पंचायत इकाइयां अपनी-अपनी निकायों में सीएमओ को ज्ञापन सौंपेंगे।