अपनी लीडर के विरोध में धरने पर बैठी महिलाएं

इटारसी। समूह लोन में अपनी लीडर के द्वारा राशि गबन करने का आरोप लगाते हुए शिकायत पर कार्यवाही न होने पर नयायार्ड की कुछ महिलाएं शुक्रवार को जयस्तंभ चौक पर भूख हड़ताल पर बैठ गईं। शाम को तहसीलदार और टीआई ने आकर महिलाओं से मुलाकात की।
नयायार्ड इटारसी की रहने वाली करीब एक दर्जन महिलाओं के एक समूह की लीडर छाया यादव पर गबन का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने जयस्तंभ चौक पर धरना देकर भूख हड़ताल प्रारंभ की। चूंकि समूह में एकत्र राशि और लोन की किस्तें जमा करने की जिम्मेदारी समूह की लीडर की होती है लेकिन महिलाओं का आरोप है कि लीडर ने उनसे पैसे तो ले लिए, परंतु जमा नहीं किए। अब कंपनी के अधिकारी उनको वसूली को लेकर परेशान कर रहे हंै।
इधर दोपहर में 1 से शाम 5 बजे तक बैठी इन महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की। देर शाम करीब 6 बजे मौके पर पहुंचे तहसीलदार तृप्ति पटेरिया और टीआई विक्रम रजक ने उनहें समझाया तथा चर्चा कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। हालांकि महिलाएं अभी भी मोर्च पर डटी हुई हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!