अपील – हॉट स्पॉट जिलों से आये व्यक्ति तत्काल सूचना दें : कलेक्टर

Post by: Manju Thakur

Updated on:

होशंगाबाद। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कोरोना नियंत्रण हेतु विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्णय लिये गये।
बैठक में बताया कि शासन के निर्देशानुसार हॉट स्पॉट जिलों से आने पर प्रतिबंध किया गया है। इंदौर, भोपाल और उज्जैन में केवल मृत्यु एवं मेडिकल इंमरजेंसी को छोड़कर अन्य आवागमन पर प्रतिबंध किया है। अत: बैठक में निर्णय लिया कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने पिछले दिनों हॉट स्पॉट जिले भोपाल, इंदौर, उज्जैन की यात्रा कर आए हं,ै वे तत्काल अपनी सूचना संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, पुलिस थाना एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दें।
कलेक्टर धनंजय सिंह ने आमजन से अनुरोध किया है कि हॉट स्पॉट क्षेत्रों/जिलों से आये ऐसे व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दें तथा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सावधानी रखें एवं सुरक्षित रहें। उल्लेखनीय है कि जिले में हॉट स्पॉट जिलों से आये व्यक्तियों को चिन्हित कर क्वारेन्टाइन किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!