अब अधिक प्रेशर से मिलेगा तवानगर में पानी

इटारसी। तवानगर के लोग अब अपने ही घरों में ज्यादा प्रेशर से पानी प्राप्त कर सकेंगे और इस पानी की पहुंच अधिक घरों में हो सकेगी। दरअसल, पंच भूपेश साहू के घर के पास वाले बोर में अब दो के स्थान पर तीन हॉर्स पॉवर की मोटर लगायी गयी है जो अधिक प्रेशर से पानी की सप्लाई करेगी।
करीब दो दशक से गर्मियों में पानी की कमी से जूझ रहे तवानगर के लोगों को उम्मीद की किरण दिखाई दी है। यहां के लोगों के लगातार और अथक प्रयासों से तवानगर में पानी मिलना प्रारंभ हो रहा है। पिछले वर्ष यहां कुछ जगह बोर करके टंकियां स्थापित की गई थीं और वहां नल लगाकर लोगों को पानी सप्लाई किया जा रहा है। लेकिन, पाइप लाइन में कनेक्शन नहीं होने से घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा था। अब पंच भूपेश साहू के घर के पास वाले बोर में तीन हार्स पावर की मोटर लगाकर उसका कनेक्शन घरों में सप्लाई किये जाने वाली पाइप लाइन से किया जा रहा है। इससे लोगों के घरों में अधिक प्रेशर से पानी पहुंच सकेगा। पंच भूपेश साहू का कहना है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सब इंजीनियर ने पांच हार्सपावर की मोटर लगाने का वादा किया था लेकिन, केवल तीन हार्सपावर की मोटर ही लगायी है। बता दें कि तवानगर में साढ़े 19 लाख की लागत से नयी पाइप लाइन के टेंडर भी हो गये हैं। यदि ये पाइप लाइन बिछती है तो तवानगर की पानी की समस्या हल हो जाएगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!