अब इटारसी में होगा कोरोना पॉजिटिव का इलाज

अब इटारसी में होगा कोरोना पॉजिटिव का इलाज

इटारसी। अब शहर के सरकारी अस्पताल में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार शुरु होगा। शनिवार को शहर में जो दो कोरोना पॉजिटिव महिलाएं मिली हैं, उनमें से एक का उपचार यहीं डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में किया जाएगा तथा दूसरी महिला का भोपाल में उपचार होगा।
डॉक्टर एसपीएम शासकीय अस्पताल में कोरोना संभावित और पॉजिटिव मरीजों के लिए दो वार्ड तैयार किये गये हैं। इन वार्डों में 18 पलंग की व्यवस्था है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी के अनुसार अभी एक महिला को यहीं उपचार के लिए रखा जा रहा है, दूसरी महिला का परिवार भोपाल में उपचाररत है, उसे भी भोपाल भेजा जा रहा है। इटारसी में ऐसे मरीजों को उपचार दिया जाएगा जिनकी स्थिति बहुत अधिक खराब नहीं है। चूंकि यहां वेंटीलेटर की व्यवस्था नहीं है, इसलिए गंभीर मरीजों को भोपाल भेजा जाएगा। एक एम्बुलेंस यहां हमेशा तैयार खड़ी रहेगी, यदि किसी मरीज को अचानक भोपाल भेजने की स्थिति बनी तो एम्बुलेंस से उसे भोपाल शिफ्ट किया जाएगा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!