अब कृषि उपज मंडी होगी धूलमुक्त

Post by: Manju Thakur

इटारसी। कृषि उपज मंडी परिसर में लगातार हजारों की संख्या में आती किसानों की ट्राली और अनाज खरीद के दौरान परिवहन में लगे ट्रकों के कारण पूरा परिसर धूल से पट जाता है। वाहनों के लगातार आने जाने से उडऩे वाली धूल किसानों, हम्मालों, व्यापारियों और मंडी कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है। इसी को देखते हुए मंडी समिति ने यहां की सड़कों को पक्का करने का प्रस्ताव पिछले दिनों पारित किया था। इसी में एक सड़क का भूमिपूजन आज मंडी अध्यक्ष ने कर्मचारियों की मौजूदगी में किया है।
कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष विक्रम तोमर ने बताया कि नब्बे लाख की लागत से यहां एक हजार मीटर सड़क का डामरीकरण किया जाएगा। रोड पर डामरीकरण होने से कच्ची रोड से उडऩे वाली धूल से मुक्ति मिलेगी और लगातार वाहनों के आवागमन से खराब हुई रोड भी बन जाएगी। उन्होंने कहा कि मंडी के गेट से नए कार्यालय के सामने से होकर पश्चिम दिशा में अंत तक यह रोड बनायी जाएगी।

error: Content is protected !!