अब के बरस सावन में…..ये होगा खास

अब के बरस सावन में…..ये होगा खास

इटारसी। श्रावण मास में इस वर्ष एक खास बात होने वाली है। श्रावण मास भगवान भोलेनाथ का प्रिय मास है और सोमवार का दिन तो उनकी भक्ति का दिन माना ही जाता है। तो इस वर्ष एक खास संयोग यह बनने वाला है कि श्रावण मास सोमवार से प्रारंभ होगा और सोमवार को ही इसका समापन होगा। एक और खास बात यह है कि श्रावण मास में इस वर्ष भक्तों को उपासना के लिए पांच सोमवार मिलने वाले हैं। तो है, न भक्तों के लिए इस वर्ष का श्रावण मास खास।
आदिदेव भगवान भोलेनाथ की साधना को समर्पित पावन मास श्रावण अगले माह 6 जुलाई सोमवार से प्रारंभ होगा और इसका समापन 3 अगस्त सोमवार को होगा। श्रावण मास में शिवालयों में भगवान भोलेनाथ की आराधना के स्वर गूंजेंगे। यह संयोग भी लंबे समय बाद एक बार फिर बन रहा है कि सावन माह सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही विदा होगा। इस वर्ष श्रावण माह में 5 सोमवार होंगे। पहला सोमवार 6 जुलाई, दूसरा 13 जुलाई, तीसरा 20 जुलाई, चौथा 27 जुलाई और पांचवा सोमवार अगले माह 3 अगस्त को रहेगा, इसी दिन रक्षाबंधन पर्व भी रहेगा। इस बीच श्रावण मास में 20 जुलाई सोमवार को हरियाली अमावस्या भी है और 25 जुलाई को नागपंचमी पर्व भी होगा।

 

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!