इटारसी। सड़क पर घूमने वाले मवेशियों में से एक गाय ने बुधवार की शाम करीब 6:30 बजे सूरजगंज निवासी एक बुजुर्ग को उठाकर पटक दिया। घटना में बुजुर्ग के सिर में तीन टांके आये हैं। घटना सूरजगंज माहेश्वरी भवन के सामने हुई है। बता दें कि अभी तीन दिन पूर्व ही 29 फरवरी को एक सांड ने सिंधी समाज के एक बुजुर्ग को उठाकर पटका था जिससे उनकी मौत हो गयी थी। नगर पालिका ने उस घटना के बाद भी सबक नहीं लिया और आज भी मवेशी सड़क पर घूम रहे हैं।
बुधवार की शाम बाजार से अपने घर सूरजगंज साईंनाथ कुंजगली आ रहे धनसिंह पिता बाबूलाल मंसोरिया, 78 वर्ष को माहेश्वरी भवन के सामने मुख्य मार्ग पर एक काले रंग की गाय ने सींग मारकर पटक दिया। गाय के हमले के बाद वे समीप ही नाली में जा गिरे जिससे उनके सिर में चोट आयी। सूचना के बाद उनके परिजन और आसपास के लोगों ने उनको अस्पताल पहुंचाया जहां उनके सिर में तीन टांके आये हैं।