अब तक 71616.58 क्विंटल चने की खरीदी

होशंगाबाद। जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी केन्द्रों में अब तक 71616.58 क्विंटल चने की खरीदी की जा चुकी है। जिला विपणन अधिकारी प्रशांत वामनकर ने बताया कि उपार्जन केन्द्र कृषक सेवा सहकारी समिति देवगांव पिपरिया मंडी में 11265.50 क्विंटल चने की खरीदी की है। कृषक सेवा सहकारी समिति तरोनकला पिपरिया मंडी में 11114.84 क्विंटल, कृषक सेवा सहकारी समिति बनखेडी मंडी में 7408.50 क्विंटल, सेवा सहकारी समिति पिपल्याकलॉ बानापुरा मंडी में 12034.39 क्विंटल, आदिमजाति सेवा सहकारी समिति नंदरवाड़ा में 7819.10 क्विंटल तथा नर्मदांचल विपणन सहकारी संस्था मर्यादित होशंगाबाद मंडी में 3912.15 क्विंटल चने की खरीदी की है।
श्री वामनकर ने बताया कि वृहताकार सेवा सहकारी सांवलखेडा में 1772 क्विंटल, सेवा सहकारी समिति घाटली इटारसी में 1946.60 क्विंटल, सेवा सहकारी समिति सांगाखेडा साइलो बैग आरी में 5681.50 क्विंटल, सेवा सहकारी समिति बहारपुर उपकेन्द्र में 2945 क्विंटल, सेवा सहकारी समिति महुआ खेड़ा में 1459.50 क्विंटल तथा वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति शिवपुर में 4257.50 क्विंटल चने की खरीदी की जा चुकी है। श्री वामनकर ने बताया कि अब तक 3 हजार 643 किसानों सें चने की खरीदी की गई है तथा समितियों द्वारा किसानों को 12.56 करोड़ रुपए का भुगतान किया है एवं चना परिवहन का प्रतिशत 62.77 है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!