इटारसी। नॉन इंटरलॉकिंग के कारण पूर्व में निरस्त की गई छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को अब रेलवे परिवर्तित मार्ग से चलाएगा। पहले इसे 14 जुलाई तक रद्द कर दिया गया था।
भोपाल मंडल रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी के अनुसार छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अब परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 6 जुलाई 2017 से 12 जुलाई 2017 तक बिलासपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18237 बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस बिलासपुर से नागपुर होकर हजरत निजामुद्दीन तक अपने निर्धारित मार्ग से चलेगी। इसके बाद यह गाडी परिवर्तित मार्ग ह.निजामुद्दीन, नई दिल्ली, अंबाला होकर अमृतसर जायेगी। इसी प्रकार 8 जुलाई 2017 से 14 जुलाई 2017 तक अमृतसर से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग से नहीं चलेगी । यह गाड़ी अंबाला, नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन परिवर्तित मार्ग के बाद नागपुर होकर बिलासपुर जायेगी।