इटारसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सुखतवा इकाई ने वहां के कालेज की समस्या को लेकर प्राचार्र्य को 7 सूत्री मांगों का लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अंकित यादव ने बताया कि कालेज में विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था, ग्राउंड की सफाई, तार फैंसिग, कालेज में कक्षाओं व शौचालय की नियमित सफाई को लेकर ज्ञापन दिया। परिषद ने 15 दिनों के अंदर मांगों को पूरा करने का समय दिया है। नियत स्थिति में यदि समस्या का निराकरण नहीं किया तो परिषद चरणबद्व आंदोलन करेगी। इस अवसर पर विकास खंड संयोजक शशांक गढ़वाल, नगर अध्यक्ष प्रशांत नायक, नगर मंत्री दिव्येश श्रीवास, मोहित मालवीय, योगेश, अभिषेक, इंद्रजीत, अजय, हरिओम, आशीष, शंभू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।