अभी काम करने दो, अभी आरोप नहीं लगाता

इटारसी। मप्र के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चैहान ने प्रदेश में नवगठित कांग्रेस सरकार पर किसी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि अभी उनको काम करने दो, अभी कोई आरोप नहीं लगाता। श्री चैहान अमरकंटक एक्सप्रेस से भोपाल जा रहे थे। यहां रेलवे स्टेशन पर मीडिया से चर्चा के दौरान यूरिया संकट पर कांग्रेस द्वारा केन्द्र पर लगाए आरोप पर जवाब चाहा गया था तो उन्होंने यह बात कही।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का यहां पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत किया और आंधी नहीं, तूफान है, शिवराज सिंह चैहान है जैसे नारे के साथ, विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के समर्थन में भी नारे लगाए। जब पूर्व सीएम का ध्यान इस ओर दिलाया कि सस्ती बिजली की योजना पर नई सरकार काम नहीं कर रही और बिजली अधिकारी बिल वसूली कर रहे हैं तो वे बोले कि उन्होंने सरकार से बात की है कि जनकल्याणकारी योजनाओं को जारी रहने दिया जाए। विकास के काम जारी रहने चाहिए, सरकार की निरंतरता बनी रहती है। भाजपा के प्रदर्शन पर वे बोले कि हमारे वोट तो बढ़े, लेकिन कुछ सीटें कम रह गयी हैं। हमारी शुभकामनाएं हैं, नयी सरकार अच्छा काम करे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!