अमावस्या पर होशंगाबाद में पांच ट्रेनों का हाल्ट

होशंगाबाद। सोमवती अमावस्या के अवसर पर 28 अक्टूबर को रेल प्रशासन ने मां नर्मदा स्नान हेतु होशंगाबाद आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये पांच ट्रेनों का अस्थायी स्टापेज घोषित किया है।
होशंगाबाद स्टेशन प्रबंधक एसके तिवारी ने बताया कि सोमवार गाड़ी संख्या 12967/12968 चेन्नई सेन्ट्रल-जयपुर-चेन्नई सेन्ट्रल एक्सप्रेस, 12533/12534 लखनऊ जंक्शन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-लखनऊ जंक्शन पुष्पक एक्सप्रेस एवं 14313 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरेली एक्सप्रेस का होशंगाबाद स्टेशन पर दो मिनट का हाल्ट प्रदान किया गया है। श्री तिवारी ने कहा कि परिस्थिति को देखते हुए ये समय में कुछ वृद्धि की जा सकती है। उन्होंने बताया कि उनके पास इसके निर्देश प्राप्त हो गये हैं। सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्टेशन पर भी यात्रियों की सुविधा के लिए इंतजाम किये जा रहे हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!