अलग-अलग स्थानों पर सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई

Post by: Manju Thakur

इटारसी। पुलिस ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर सटोरियों के खिलाफ अपनी मुहिम तेज कर दी है। हालांकि अभी भी पुलिस केवल छोटे एजेंटों को ही पकड़ रही है, जबकि बड़े खाईबाज पुलिस की गिरफ्त से दूर हंै।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने शनिवार को पूड़ी लाइन में सट्टा लिख रहे अमृत लाल पिता धनराज गेहानी, निवासी दशमेश कालोनी को गिरफ्तार कर उसके पास से सट्टा पर्ची और नगदी 790 रुपए जब्त किये हैं। इसी तरह से बस स्टैंड से मिथुन पटेल पिता खुशीलाल पटेल निवासी दर्जी मोहल्ला को गिरफ्तार कर सट्टा पर्ची एवं नगद 760 रुपए जब्त किये हैं। इससे पहले पुलिस ने पोस्ट आफिस के सामने से शुक्रवार की रात को आशीष उर्फ कुलदीप पिता हेमराज चौहान निवासी रामपुर गुर्रा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टा सामग्री और 460 रुपए नगद जब्त किये।

error: Content is protected !!