अल्टीमेट एनर्जी रिसोर्स प्रशिक्षण केन्द्र प्रारंभ

इटारसी। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने अल्टीमेट एनर्जी रिसोर्स प्रशिक्षण केन्द्र आज से नेशनल हाईवे पर खेड़ा में प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला, पार्षद राजकुमार यादव सहित शहरी आजीविका मिशन के सिटी मैनेजर भगवान सिंह राजपूत, दिव्या मिश्रा, अजय मंजारिया, संस्था के अतुल एवं प्रशांत, सहायक परियोजना अधिकारी राजेन्द्र शर्मा सहित विभिन्न स्वसहायता समूहों के सदस्य और ट्रेनिंग लेने आए युवा उपस्थित थे।
प्रशिक्षण शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अग्रवाल सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यहां जो सिखाया जाए, उसे काफी ध्यान से सीखें ताकि आपको जीवन में जब रोजगार के रूप में इसे अपनाएं तो कठिनाईयां न आएं। उन्होंने कहा कि स्किल डेव्हलपमेंट आज की अनिवार्य आवश्यकता है, युवा बड़ी संख्या में बेरोजगार रहकर अवसाद में जाते हैं, केन्द्र सरकार और राज्य सरकारें नपा के सहयोग से ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहे हैं जिसे हासिल करके युवा अपनी आजीविका के तौर पर अपना सकते हैं।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला ने कहा कि भारत सरकार का लक्ष्य युवाओं को इतना स्किल दे दें कि वे आजीविका के तौर पर इसे अपनाकर अपनी आय सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने कहा कि हर वर्ष कालेजों, स्कूलों और अन्य संस्थानों से युवा लाखों की संख्या में निकल रहे हैं, लेकिन सरकारी नौकरी के उतने अवसर नहीं मिलते जितनी संख्या में युवा आ रहे हैं। इसलिए ऐसे प्रोग्राम्स की जरूरत पड़ी और ऐसे कार्यक्रम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के युवा में दिमाग है, योग्यता है, उर्जा है, लेकिन रोजगार के उतनी अवसर नहीं होने उनकी उर्जा व्यर्थ जा रही थी। स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम इसलिए आया है। यहां ट्रेनिंग लेने आए युवा नियमित आएं, ट्रेनिंग लें। यहां मिलने वाली 520 घंटे की ट्रेनिंग आपको रोजगार की तरफ ले जाएगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!