इटारसी। जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस लगातार शराब, जुआ के साथ ही अवैध उत्खनन के खिलाफ तेजी से कार्रवाई कर रही है। आज फिर रामपुर पुलिस ने अवैध खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करके पोकलेन मशीन जब्त की। यह कार्रवाई मरोड़ा, ग्वाड़ी और निमसाडिय़ा नदी में की है।
एडिशनल एसपी शशांक गर्ग के अनुसार थाना प्रभारी रामपुर गुर्रा श्रीमती हेमलता मिश्रा ने अपनी टीम के साथ मरोड़ा और ग्वाड़ी में नदी में अवैध खनन करते हुए 2 पोकलेन मशीन पकड़ीं हैं। इधर अवैध व्यवसायों पर लगाम कसने के लिए गठित विशेष कार्यदल द्वारा निमसाडिय़ा में नदी तल पर अवैध खनन करते हुए 2 पोकलेन मशीन जब्त की गई है। चारों पोकलेन मशीनों को खनिज विभाग को आगे की कार्यवाही के लिए सुपुर्द किया गया है।